Maharajganj

फरेंदा तहसील में हुआ जिलास्तरीय सपूर्ण समाधन का आयोजन 180 मामले में से 12 का हुआ मौके पर नीस्तारण


 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में फरेंदा तहसील सभागार में किया गया। समाधान दिवस पर कुल 180 मामले आये, जिनमे 12 मामलों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही निस्तरित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष मामलों को निर्धारित समय- सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार फरेंदा को तहसीलदार न्यायालय में आने वाले बेदखली के मामलों के त्वरित निस्तारण और मौके पर आदेशो का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अधिकांश मामले राजस्व व पुलिस से संबंधित थे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस में डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, तहसीलदार फरेंदा रामानुज त्रिपाठी, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, एआर कोऑपरेटिव सविंद्र सिंह, डीडी कृषि रामशिष्ट, डीएओ वीरेंद्र कुमार, प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील